दतिया में अवैध रेत ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर, हंगामा

Illegal sand tractor hits woman in Datia, commotion erupts

दतिया मप्र रिपोर्ट लोकेश मिश्रा। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में अवैध रेत परिवहन एक बार फिर बड़ी घटना का कारण बन गया। भाण्डेर थाना क्षेत्र की बिछौदना चौकी अंतर्गत गुरुवार सुबह अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रैक्टर व चालक को मौके पर घेर लिया और हादसे की सूचना पुलिस व खनिज विभाग को दी।

image 53 1

घायल महिला की पहचान सुकोरती देवी, पति दुर्गा प्रसाद दौरे, निवासी बिछौदना के रूप में हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों द्वारा रोके गए ट्रैक्टर की जांच में बड़ा खुलासा हुआ—ट्रैक्टर बिना रॉयल्टी के चल रहा था और अवैध रूप से रेत ढोने का कार्य लगातार कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर कथित रूप से पुष्पेन्द्र रजक का बताया जा रहा है, जो सालोन और खिरिया क्षेत्र से रेत भरकर अवैध परिवहन करता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध खनन लंबे समय से चल रहा है, और इसके पीछे पुलिस व रेत माफिया की मिलीभगत भी शामिल बताई जा रही है।

मौके पर दतिया खनिज विभाग की टीम, भाण्डेर थाना पुलिस और बिछौदना चौकी पुलिस पहुंची तथा ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया। मामला सामने आने के बाद रेत माफिया पर कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध रेत परिवहन के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं। कुछ समय पहले इसी तरह की घटना में एक बच्ची की मौत हुई थी, लेकिन इसके बावजूद रेत माफिया बेखौफ तरीके से सक्रिय हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस सख्ती करती तो आज यह हादसा नहीं होता।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है—क्या रेत माफिया पर कड़ी कार्रवाई होगी या फिर अवैध ट्रैक्टर यूँ ही सड़कों पर दौड़ते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *