हमीरपुर- जिले के मौदहा विकास खंड क्षेत्र के गऊघाट छानी ग्राम पंचायत के परसदवा डेरा के ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में हल्लाबोल प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क न होने से हो रही परेशानियों को गिनाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। हमीरपुर: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का हल्लाबोल प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क न होने के कारण बारिश के मौसम में मरीजों को अस्पताल तक ले जाना बेहद कठिन हो जाता है। कीचड़ और दलदल भरे रास्ते से मरीजों को ढोने के लिए वे मजबूर होते हैं।हमीरपुर: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का हल्लाबोल प्रदर्शन
#हमीरपुर – मौदहा क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।#HamirpurNews #GraminProtest #SadakNirmaan #Moudha #UttarPradeshNews https://t.co/1xdKar37vF@dmhamirpurup @CMOfficeUP @yadavakhilesh @myogiadityanath pic.twitter.com/BN77FRF3pf
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 25, 2025
लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते उन्हें आंदोलन करना पड़ा।प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।हमीरपुर: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का हल्लाबोल प्रदर्शन