पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण (6 नवंबर) से पहले एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘ग्रैंड मिशन प्लान’ को अमल में लाना शुरू कर दिया है। भाजपा और सहयोगी दलों का फोकस अब राज्य की हर सीट तक मोदी का संदेश पहुंचाने पर है।

पीएम मोदी का प्रचार अभियान — मिशन बिहार की शुरुआत
24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से ‘मिशन बिहार’ का आगाज़ किया था। इसके बाद उन्होंने बेगूसराय में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।अब 30 अक्टूबर को मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं मुजफ्फरपुर (मोतीपुर) और छपरा में उनकी बड़ी रैलियां होंगी।प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि दोनों जिलों में रैली स्थलों की तैयारियां जोरों पर हैं।

2 नवंबर को पटना में भव्य रोड शो
पीएम मोदी 2 नवंबर को पटना में मेगा रोड शो करेंगे।भाजपा ने इसका रूट प्लान तैयार कर लिया है, जिसमें राजधानी की सभी 14 विधानसभा सीटें शामिल होंगी बांकीपुर, पटना साहिब, दीघा, कुम्हरार, मनेर, बिक्रम, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, फतुहां, फुलवारी, मसौढ़ी, दानापुर और पालीगंज।यह रोड शो मोदी की जनसंपर्क रणनीति का केंद्रबिंदु माना जा रहा है, जिसके जरिए वे सीधे जनता से संवाद करेंगे।

धर्मेंद्र प्रधान ने लिया तैयारियों का जायजा
भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ रोड शो की तैयारियों का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा “2 नवंबर को बिहार इतिहास देखेगा। पीएम मोदी का रोड शो और रैलियां जनता के उत्साह को नई ऊंचाई देंगी।”
आरा और नवादा में भी दो बड़ी रैलियां
2 नवंबर को ही पीएम मोदी नवादा और आरा में दो विशाल रैलियों को संबोधित करेंगे।
भाजपा का दावा है कि इस बार एनडीए 20 साल का रिकॉर्ड तोड़कर दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा।
‘मन की बात’ से जोड़ा बिहार का रिश्ता
हाल ही में प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में बिहार के महापर्व छठ का विशेष उल्लेख किया था। उन्होंने कहा “छठ पर्व भारत की प्रकृति, संस्कृति और एकता का प्रतीक है।”
