Auraiya SDM Suspended -जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड, CCTV फुटेज वायरल

Auraiya SDM Suspended After Envelope Incident, CCTV Footage Goes Viral

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया (Auraiya (UP) – औरैया जिले में तैनात एसडीएम राकेश कुमार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज ( Viral CCTV ) तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम को जेब में लिफाफा रखते हुए देखा गया। वीडियो सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया और मामला सुर्खियों में आ गया। Auraiya SDM Suspended

डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस मामले में तत्काल जांच बैठाई। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एसडीएम दोषी पाए गए। शासन/प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में एसडीएम राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। Auraiya SDM Suspended

निलंबन आदेश जारी होने के बाद उन्हें राजस्व परिषद लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शासन की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड Auraiya SDM Suspended

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *