औरैया: बेला कस्बे की जेके सिटी कॉलोनी में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। लगातार बारिश और नाले की उचित व्यवस्था न होने से क्षेत्र में घरों तक पानी घुस गया है। स्थानीय निवासी पिछले कई सालों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। औरैया- जेके सिटी में जलभराव से परेशान लोग
#औरैया: बेला कस्बे की जेके सिटी में जलभराव से परेशान लोग, घरों में घुसा पानी#AuraiyaNews #Jalbharav #JKCity #BelaKasba #GraminSamasya #UPNews@DMAuraiya @UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/aUGkEBlkdx
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 26, 2025
मंडी रोड स्थित इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान से बार-बार शिकायत करने के बावजूद जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। गलियों में भरे गंदे पानी के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। बच्चों को रोजाना कीचड़ और दूषित पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। औरैया- जेके सिटी में जलभराव से परेशान लोग
ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी महीनों से क्षेत्र में नहीं आते। गंदे पानी और कीचड़ के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ रही है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। औरैया- जेके सिटी में जलभराव से परेशान लोग
अमित पोरवाल, श्याम नारायण, राज नारायण और बल्लू ठाकुर समेत अन्य ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेंगे।इस बीच ग्राम प्रधान राकेश सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि जिला पंचायत से नाला बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही इसका काम शुरू कराया जाएगा।