अमेठी – जनपद के जायस क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित इफको केंद्र पर आज खाद वितरण के दौरान अफरा-तफरी मच गई। भारी संख्या में पहुंचे किसानों की भीड़ के कारण केंद्र पर अव्यवस्था फैल गई और धक्का-मुक्की के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। अमेठी: जायस इफको केंद्र पर खाद वितरण में भगदड़
केंद्र पर खाद लेने के लिए सुबह से ही किसानों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसी बीच अचानक भीड़ बढ़ने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। किसान लाइन छोड़कर आगे भागते हुए नजर आए, वहीं कई किसान गिरते-पड़ते भी दिखाई दिए। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को संभाला और उठाया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। अमेठी: जायस इफको केंद्र पर खाद वितरण में भगदड़
#अमेठी – बहादुरपुर स्थित इफको केंद्र पर खाद वितरण के दौरान भारी भीड़ और अव्यवस्था से अफरा-तफरी मच गई। किसानों की धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति के बावजूद कोई गंभीर चोट नहीं आई।#AmethiNews #IFCOCenterChaos #FertilizerDistribution #FarmersProtest #UPNews #KisanAlert… pic.twitter.com/Enrc60GMOj
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 26, 2025
किसानों ने बताया कि खाद वितरण की व्यवस्था पूरी तरह से अव्यवस्थित है। घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि अव्यवस्था और अव्यवस्थित भीड़ प्रबंधन के कारण हालात बिगड़े। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भगदड़ में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।अमेठी: जायस इफको केंद्र पर खाद वितरण में भगदड़
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर पहुंचकर खाद वितरण की व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि किसानों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से खाद मिल सके।अमेठी: जायस इफको केंद्र पर खाद वितरण में भगदड़