सुल्तानपुर में सुबह-सवेरे जोरदार धमाका, एक मकान ढहने से 12 घायल, 4 की हालत गंभीर

सुल्तानपुर में सुबह-सवेरे जोरदार धमाका, एक मकान ढहने से 12 घायल, 4 की हालत गंभीर
WhatsApp Image 2025 10 15 at 10.22.12 1

रिपोर्ट – धर्मेन्द्र सोनी सुल्तानपुर: जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में बुधवार तड़के सुबह साढ़े चार बजे एक भयानक धमाका हुआ। इस विस्फोट में नजीर अहमद का मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया, जबकि आसपास के तीन घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा। घटना में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

image 200 2

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घायल जमातुल निशा, कैफ, साहिल और सानिया को गंभीर स्थिति के कारण मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया।

image 201 3

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं और कई घरों के शीशे टूट गए। छोटे-छोटे लगातार धमाके पूरे मोहल्ले में दहशत फैलाते रहे।

image 202 4

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सुतली गोले और बारूद जैसी गंध मिलने की पुष्टि की है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पटाखा विस्फोट की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार, नजीर अहमद का बड़ा बेटा यासिर पटाखों का कारोबार करता है, लेकिन वह परिवार से अलग मकान में रहता है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम, एएसपी, सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी और तहसीलदार मयंक मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट के कारणों की बारीकी से जांच जारी है।ग्रामीण अभी भी दहशत में हैं और प्रशासन ने मलबे को हटाने के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *