Gold Silver Price Today: सोना ऑल-टाइम हाई के करीब, चांदी 2.48 लाख के पार, खरीदारी हुई और महंगी

Gold Price Record: साल के अंत में भी नहीं थमी सोने की रफ्तार, 24 कैरेट सोना 1.40 लाख के पार

Gold Silver Price Today: नई दिल्ली। सोना-चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को गिरावट के बाद शुक्रवार को एक बार फिर दोनों कीमती धातुओं में तेज उछाल दर्ज किया गया। सोना जहां अपने ऑल-टाइम हाई के बेहद करीब पहुंच गया है, वहीं चांदी 2.48 लाख रुपये प्रति किलो के पार निकल गई है।

sona-chandi-bhav-me-uchhal-mcx-update
sona-chandi-bhav-me-uchhal-mcx-update

सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड भाव

आज 10 जनवरी 2026 (शनिवार) को स्थानीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना: करीब ₹1,39,320 प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना: करीब ₹1,27,710 प्रति 10 ग्राम चांदी: करीब ₹2,48,900 प्रति किलो शादी-ब्याह के सीजन में गहने बनवाने वालों के लिए यह बढ़ोतरी जेब पर भारी पड़ रही है।

IBJA के आंकड़े: सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹1,349 बढ़कर ₹1,37,122 प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना बढ़कर ₹1,25,604 प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट सोना बढ़कर ₹1,02,842 प्रति 10 ग्राम चांदी ₹6,982 की तेजी के साथ ₹2,42,808 प्रति किलो हाजिर बाजार में सोने का ऑल-टाइम हाई ₹1,37,956 प्रति 10 ग्राम रहा है, जो 26 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था।

MCX पर भी तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना (05 फरवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट): 0.48% बढ़कर ₹1,38,398चांदी (05 मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट): 2.19% बढ़कर ₹2,48,657अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उछालवैश्विक बाजार में भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली: सोना 0.80% बढ़कर $4,495 प्रति औंस चांदी 4.05% बढ़कर $78.313 प्रति औंस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के चलते सोना-चांदी दोनों रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच चुके हैं। निवेशकों के लिए यह मजबूती का संकेत है, जबकि आम खरीदारों के लिए खरीदारी और महंगी होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *