Bilawal Bhutto India statement: आतंकवाद को खुलेआम समर्थन देने वाला पाकिस्तान एक बार फिर शांति की दुहाई देकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को ‘संजीदा’ दिखाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने बुधवार को एक बार फिर भारत की ओर कथित ‘शांति’ का हाथ बढ़ाया है। लेकिन भारत ने हमेशा की तरह साफ किया है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। Bilawal Bhutto India statement
🗣️ क्या बोले बिलावल भुट्टो?
बिलावल भुट्टो ने इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा,
"पाकिस्तान भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ अभूतपूर्व साझेदारी के लिए तैयार है। हम दुश्मन नहीं हैं बल्कि ऐसे पड़ोसी हैं जो आतंक की महामारी से लोगों को बचाने की नैतिक जिम्मेदारी साझा करते हैं।"
बिलावल ने आगे कहा कि भारत को अपने “अहंकार” को छोड़कर पाकिस्तान के साथ शांति कायम करनी चाहिए।
🔥 पहलगाम हमला: पाकिस्तान की सच्चाई- Bilawal Bhutto India statement
यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत अभी भी 22 अप्रैल के पाक प्रायोजित पहलगाम हमले की त्रासदी से उबर रहा है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। भारत ने इस हमले का सीधा दोष पाकिस्तान पर मढ़ा और इसके बाद सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया।
🚀 ऑपरेशन सिंदूर: भारत का जवाब- Bilawal Bhutto India statement
पाकिस्तान के आतंकी रवैये पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। यह सैन्य कार्रवाई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई, जिसमें सैकड़ों आतंकियों को ढेर किया गया। इसके बाद दोनों देशों के बीच चार दिन की सीमावर्ती झड़पें भी हुईं।
🎭 पाकिस्तान का दोहरा चरित्र- Bilawal Bhutto India statement
भारत बार-बार यह साफ कर चुका है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ संभव नहीं। जबकि पाकिस्तान बार-बार शांति का मुखौटा पहनता है लेकिन सीमा पार से आतंकियों को समर्थन और शरण देना बंद नहीं करता।
बिलावल भुट्टो खुद एक बयान में यह स्वीकार कर चुके हैं कि
"आतंकवाद को समर्थन देना पाकिस्तान के इतिहास का काला अध्याय रहा है।"
फिर भी, वही नेता भारत से ‘साझेदारी’ की बात कर रहे हैं।
भारत की स्पष्ट नीति- Bilawal Bhutto India statement
भारत सरकार का रुख शुरू से स्पष्ट है – “No talks until terror stops”। जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण और समर्थन देता रहेगा, तब तक कोई बातचीत संभव नहीं।
🤝 बातचीत का बहाना या कूटनीतिक चाल?- Bilawal Bhutto India statement
विश्लेषकों का मानना है कि बिलावल भुट्टो का यह बयान केवल एक कूटनीतिक स्टंट है। पाकिस्तान FATF और अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने के लिए इस तरह के दिखावटी बयानों का सहारा लेता है।
सोर्स- AAJ TAK