AI खा जाएगा भारत के लोगों की नौकरी!ChatGPT के मालिक ने बताई वजह,टाइम रहते बदल लो जॉब

AI will take away the jobs of Indians! ChatGPT's owner told the reason

नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में AI का इस्तेमाल लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। AI के आने से कई लोग तो टेंशन में हैं कि कहीं इसकी वजह से उनकी नौकरी न चली जाए, जबकि कुछ लोग पहले ही AI के कारण अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। इसी बीच अब एक बार फिर ChatGPT के मालिक ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे लाखों लोगों की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में वाशिंगटन में फेडरल रिजर्व के एक कॉन्फ्रेंस में यह बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कप्लेस को नया रूप दे रहा है।

AI खा जाएगा भारत के लोगों की नौकरी!\

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन का कहना है कि AI से कुछ नौकरियां पूरी तरह से गायब हो सकती हैं, खासकर कस्टमर सपोर्ट जैसे क्षेत्रों में कई लोग अपनी नौकरियां गंवा सकते हैं। नौकरियों पर एआई के असर पर लंबे समय से बहस चल रही है, लेकिन अब इस क्षेत्र की अग्रणी हस्तियों में से एक से सीधे यह सुनना काफी लोगों को डरा रहा है। यानी टाइम रहते ऐसे लोगों को अपनी जॉब चेंज कर लेनी चाहिए।

मुश्किल सवालों के भी जवाब दे सकता है AI AI खा जाएगा भारत के लोगों की नौकरी!

कस्टमर सपोर्ट की नौकरी करने वालों के भविष्य के बारे में ऑल्टमैन ने बिना किसी संकोच के अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने एआई को पहले से ही इतना स्मार्ट बताया कि यह नॉर्मल से लेकर मुश्किल सवालों के भी जवाब दे सकता है। ऑल्टमैन का कहना है कि एआई अब तेज, सटीक और इतना सक्षम है कि वह ह्यूमन एजेंट्स द्वारा किए जाने वाले सभी काम कर सकता है, वो भी बिना किसी देरी या गलती के ये सारे टास्क संभाल सकता है।

AI दे रहा है बेहतर सुझाव AI खा जाएगा भारत के लोगों की नौकरी!

ऑल्टमैन ने हेल्थ केयर सर्विस में भी एआई की बढ़ती भूमिका पर बात की और बताया कि चैटजीपीटी जैसे टूल्स अक्सर कई डॉक्टरों से बेहतर सुझाव दे सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी एक्सेप्ट किया है कि वह अपनी हेल्थ केयर को पूरी तरह से AI पर नहीं छोड़ना चाहेंगे। ऑल्टमैन ने यह भी कहा है कि मैं अपनी हेल्थ सर्विस के लिए किसी इंसान की मदद के बिना उस पर डिपेंड नहीं रहना चाहूंगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *