लखनऊ, 31 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘विमुक्त जाति दिवस’ समारोह में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घुमंतू और विमुक्त जातियों के कल्याण के लिए एक विशेष बोर्ड का गठन करेगी। इसके साथ ही इन समुदायों को कॉलोनी और मकान उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम होगा। UP Top News Today
सीएम योगी ने कहा कि नट, बंजारा, बावरिया, सासी, कंजड़, कालबेलिया, सपेरा और जोगी जैसी जातियां भारत की वीर जातियां रही हैं। इन जातियों ने विदेशी हमलावरों, मुगलों और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। अंग्रेज इनसे भयभीत होकर 1871 में क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लेकर आए और इन्हें अपराधी घोषित कर दिया। यह कलंक 1952 तक बना रहा, लेकिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से 31 अगस्त 1952 को इन जातियों को मुक्ति मिली। UP Top News Today
Lucknow में आयोजित विमुक्त जाति दिवस समारोह…CM Yogi ने की शिरकत, संबोधन में सुनिए क्या बोले ?#VimuktJatiDiwas #YogiAdityanath #BabaSahebAmbedkar #UPNews #SocialJustice #IndiaHistory pic.twitter.com/KtCHadnma9
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 31, 2025
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार इन जातियों के लिए शिक्षा, आवास और कल्याण योजनाएं चला रही हैं।उन्होंने बताया –9 जिलों में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय संचालित हैं। 2 आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय शुरू हुए हैं। 101 आवासीय विद्यालय पहले से चल रहे हैं।264 अनुसूचित जाति छात्रावासों में विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने वनटांगिया समाज को राजस्व गांव का दर्जा, मताधिकार, घर, स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाएं दीं। इसी तरह मुसहर, कोल, थारू, गौड़, चेरो, सहरिया, कुम्हार, निषाद और राजभर समाज को भी सरकारी योजनाओं से लाभ मिल रहा है।उन्होंने मंच से ही समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को निर्देश दिया कि घुमंतू जातियों के लिए बोर्ड का गठन किया जाए। UP Top News Today
योगी आदित्यनाथ ने कहा – “जैसे शामली और वनटांगिया समाज का मॉडल बना, उसी तरह घुमंतू जातियों के लिए भी योजनाएं लागू होंगी।” UP Top News Today