यूपी सरकार शुरू करेगी शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना, CM योगी ने किया ऐलान

सीएम योगी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू की

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोक भवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मानित किया और उनके नाम पर छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की। यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को मिलेगी जो भविष्य में स्पेस टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष विज्ञान में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं। शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना

सीएम योगी ने शुभांशु शुक्ला को श्रीराम की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि “शुभांशु प्रदेश के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं, हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके अनुभव नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।” शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना

मुख्यमंत्री ने बताया कि चार दशक बाद भारत को अंतरिक्ष यात्रा का अवसर मिला और लखनऊ से निकले शुभांशु ने 18 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा में पृथ्वी की 300 से अधिक परिक्रमा की। उन्होंने इसे भारत की वैज्ञानिक परंपरा और विरासत से जुड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

उन्होंने कहा कि शुभांशु के अनुभव 2027 के अगले मिशन में नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन बनेंगे। सीएम ने यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश के कई तकनीकी विश्वविद्यालयों में स्पेस साइंस के डिग्री प्रोग्राम शुरू हो चुके हैं, जो युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान की नई दिशा देंगे।शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, इसरो चेयरमैन वी. नारायणन, विज्ञान मंत्री अनिल कुमार, सांसद, विधायक, वैज्ञानिक और छात्र मौजूद रहे। शुभांशु के परिवार को भी सम्मानित किया गया।इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने कहा कि “2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अंतरिक्ष मिशनों की बड़ी भूमिका होगी और शुभांशु की उपलब्धियों में उत्तर प्रदेश की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।” शुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *