UP Congress: लखनऊ में कांग्रेस का पोस्टर वार, राहुल-अखिलेश संग श्रीकृष्ण के रथ पर ‘वोट चोरी के विरुद्ध युद्ध’ का संदेश

UP Congress: Congress's poster war in Lucknow, message of 'war against vote theft' on Shri Krishna's chariot with Rahul-Akhilesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस ने पोस्टर पॉलिटिक्स के जरिए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर विशाल होर्डिंग लगवाया है। इस होर्डिंग में भगवान श्रीकृष्ण के रथ पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव को सवार दिखाया गया है।

श्रीकृष्ण के रथ पर राहुल-अखिलेश UP Congress: लखनऊ में कांग्रेस का पोस्टर वार

इस पोस्टर में श्रीकृष्ण के दाहिनी ओर राहुल गांधी और बाईं ओर अखिलेश यादव की तस्वीरें लगाई गई हैं। जिसके जरिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मजबूत होते रिश्तों और INDIA गठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया जा रहा है।होर्डिंग पर भगवद्गीता का श्लोक “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत…” लिखा गया है। श्लोक के नीचे मोटे अक्षरों में लिखा गया है – “वोट चोरी के विरुद्ध युद्ध”। यह सीधा हमला बीजेपी पर माना जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का क्या कहना है UP Congress: लखनऊ में कांग्रेस का पोस्टर वार

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह पोस्टर सिर्फ लखनऊ तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में विपक्षी एकजुटता का संदेश देने के लिए लगाया गया है। राहुल गांधी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कर रहे हैं और वोट चोरी के मुद्दे को उठा रहे हैं। उसी रणनीति को अब उत्तर प्रदेश में हवा देने की कोशिश मानी जा रही है।

युवा कांग्रेस का बयान UP Congress: लखनऊ में कांग्रेस का पोस्टर वार

युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने कहा –“यह केवल एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की आत्मा को बचाने का आंदोलन है। किसी भी कीमत पर वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *