बलरामपुर -उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली घटना सामने आई है, 21 साल की दिव्यांग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। रेप से पहले का वीडियो आया है, जिसमें लड़की आरोपियों से बचने के लिए सड़क पर भागती दिख रही है। पीछे 5-6 बाइक आती हुई दिख रही हैं। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म
लड़की ने ऑरेंज कलर का सूट पहन रखा है। पूरा घटनाक्रम एसपी आवास पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। मामला सोमवार देर शाम देहात कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित बहादुरापुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूर खेत में रोते हुए मिली। घटनास्थल से डीएम-एसपी आवास महज एक किमी की दूरी पर है। अफसरों के आवास गोंडा रोड पर हैं।यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म
https://x.com/nnstvlive/status/1955543208487948405
पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। परिजन ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। मेडिकल करने वाले डॉक्टरों ने भी रेप की पुष्टि की है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म
पीड़ित देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। परिजनों के अनुसार, लड़की सुन और बोल नहीं पाती है। सोमवार की सुबह अपने मामा के घर पर गई हुई थी। मामा का घर लड़की के घर से 1 किलोमीटर दूर है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

शाम को करीब 7 बजे वो मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकली। लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची। इस पर परिजनों को चिंता हुई। मामा को फोन किया तो पता चला कि लड़की काफी देर पहले वहां से निकल चुकी है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म
जिस जगह वारदात, वहां डीएम-एसपी जैसे बड़े अधिकारियों के आवास लड़की की काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस को उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी गई। सोमवार की देर शाम करीब साढ़े 8 बजे युवती बहादुरापुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर एक खेत में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे।यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म


पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। युवती की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म
परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है, जिस जगह से घटना हुई वहां पर डीएम, एसपी, जज जैसे बड़े अधिकारियों के मकान हैं। पुलिसकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी रहती है। क्या किसी ने भी युवती को भागते हुए नहीं देखा। जांच में बहादुरापुर पुलिस चौक के CCTV भी खराब मिले हैं। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म