टीवी अभिनेत्री और कॉमेडियन प्रिया मराठे का निधन, कैंसर से जूझते हुए 38 साल की उम्र में कहा अलविदा

TV actress and comedian Priya Marathe passed away, said goodbye to cancer at the age of 38

मुंबई, Nation Now Samachar Desk- टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री और कॉमेडियन प्रिया मराठे का 31 अगस्त 2025 को मुंबई में निधन हो गया। वे पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रही थीं। महज़ 38 वर्ष की उम्र में उनका यूं अचानक दुनिया छोड़ जाना टीवी इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका है।

प्रिया मराठे ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं के कई धारावाहिकों में दमदार अभिनय किया। उन्होंने ‘या सुखानोया’, ‘कसम से’, ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में काम किया।खासतौर पर ज़ी टीवी के ‘पवित्र रिश्ता’ में वर्षा सतीश के किरदार से उन्हें पहचान और घर-घर में लोकप्रियता मिली।

सिर्फ सीरियल ही नहीं, वे कॉमेडी सर्कस जैसे रियलिटी शोज़ में भी नज़र आईं, जहाँ उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीता।प्रिया मराठे का जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। साल 2012 में उन्होंने अभिनेता शांतनु मोघे से विवाह किया था।उनके निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *