मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी मनाने की परंपरा साल 2003 से शुरू की थी। हर साल धूमधाम से गणपति बप्पा की स्थापना करने वाली शिल्पा शेट्टी ने इस बार फैन्स को चौंकाने वाला फैसला लिया है। एक्ट्रेस ने साफ किया है कि वह इस साल गणेश उत्सव नहीं मनाएंगी। शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी 22 साल पुरानी परंपरा
शिल्पा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह उनके लिए आसान फैसला नहीं था, क्योंकि पिछले 22 सालों से वह लगातार बप्पा को घर लाती रही हैं। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत कारणों से और पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए वह इस बार गणेश प्रतिमा की स्थापना नहीं करेंगी।शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी 22 साल पुरानी परंपरा
फैन्स को यह सुनकर झटका जरूर लगा है, लेकिन शिल्पा ने भरोसा दिलाया कि भक्ति और श्रद्धा दिल से होगी, चाहे गणपति बप्पा घर में हों या मंदिर में।शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी 22 साल पुरानी परंपरा
बॉलीवुड गलियारों में शिल्पा शेट्टी के इस फैसले को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने साफ किया कि यह सिर्फ इस साल का फैसला है और आने वाले वर्षों में वह फिर से गणपति बप्पा का स्वागत करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि परिवार 13 दिनों का शोक मनाएगा, इसलिए वे कोई भी उत्सव नहीं मनाएंगे. कहानी में लिखा है, “परंपरा के मुताबिक हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे और इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से दूर रहेंगे. आभार, कुंद्रा परिवार.”
शिल्पा शेट्टी के परिवार में किसका हुआ निधन?शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी 22 साल पुरानी परंपरा
हालांकि शेट्टी परिवार के किसी सदस्य के निधन की कोई ऑफीशियल खबर नहीं आई है, लेकिन नोट से यह साफ है कि राज कुंद्रा और परिवार का कोई करीबी ही होगा. नोट के आखिर में “कुंद्रा परिवार” लिखा है जो उनके परिवार में किसी की मृत्यु का सीधा इशारा देता है.
बॉलीवुड और बप्पा के लिए उनका प्रेमशिल्पा शेट्टी ने तोड़ी 22 साल पुरानी परंपरा
केवल शिल्पा ही नहीं, बल्कि विवेक ओबेरॉय, गोविंदा, श्रद्धा कपूर, सोनू सूद, ईशा कोप्पिकर और सलमान खान भी ढोल-ताशा के साथ गणपति बप्पा को अपने घर लाते हैं. गणेश चतुर्थी के दौरान इन सेलेब्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.