“मांग का सिंदूर उजाड़ने वालों की खोपड़ी पर चढ़ेगा सिंदूर”: पाकिस्तान पर हमले के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान- SHANKARACHARYA ON PAKISTAN ATTACK

SHANKARACHARYA ON PAKISTAN ATTACK

मेरठ: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के खिलाफ एयरस्ट्राइक की है. भारत की इस हमले में में 90 आतंकी ढेर हो गए हैं. ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अवीमुक्तेश्वरानंद ने (SHANKARACHARYA ON PAKISTAN ATTACK) पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ भारत के हमले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह एक साहसिक कदम है, लेकिन अभी और कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है. उन्होंने सरकार से अपेक्षा जताई कि आगे की रणनीति ऐसी होनी चाहिए जिससे पाकिस्तान 100 साल पीछे चला जाए.

आतंकियों पनाह देता है पाकिस्तान- शंकराचार्य
शंकराचार्य ने नेशनल नाउ समाचार से बातचीत में कहा, “आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान खुद भी गुनहगार है. ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि दुबारा कोई भारत के खिलाफ साजिश करने की हिम्मत न कर सके.”

आतंकियों की खोपड़ी पर चढ़ेगा सिंदूर- शंकराचार्य
उन्होंने कहा कि जो लोग मांग का सिंदूर उजाड़ते हैं, अब उनकी खोपड़ी पर सिंदूर चढ़ेगा. यह वाक्य उनके बयान का सबसे चर्चित हिस्सा बन गया है. उन्होंने यह भी बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम सोच-समझकर दिया गया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य भावनात्मक और राष्ट्रीय दोनों दृष्टिकोण से मजबूत है.

शंकराचार्य अवीमुक्तेश्वरानंद का मानना है कि भारत के नागरिक लंबे समय से ऐसी कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे थे. “अब समय आ गया है कि सरकार आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों को ऐसा सबक सिखाए, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखें,” उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार की रणनीतिक सोच की सराहना की और सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय देश को एकजुट रहने और सरकार का साथ देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान पर हमले के बाद अलर्ट पर हिंदुस्तान, UP में आज ब्लैक आउट, आपात स्थिति से निपटने की तैयारी- BLACKOUT MOCKDRILL IN UP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *