
रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया – त्योहारों के सीजन को देखते हुए औरैया पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के नेतृत्व में शुक्रवार को तिरंगा मैदान में दंगा नियंत्रण को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने बलवा जैसी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी का प्रदर्शन किया।

ड्रिल में दो पक्षों के बीच झड़प की काल्पनिक स्थिति बनाई गई, जहां एक ओर उपद्रवी भीड़ थी तो दूसरी ओर पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। उपद्रवियों को समझाने के प्रयास असफल रहने पर पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े, इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से पानी की बौछार की गई। भीड़ के न मानने पर लाठीचार्ज किया गया और अंत में चेतावनी के बाद फायरिंग की गई, जिसमें दो लोगों के घायल होने की काल्पनिक स्थिति बनाई गई। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया।
नवरात्रि और त्योहारी सीजन को देखते हुए औरैया पुलिस ने पूरी तैयारी शुरू कर दी
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 26, 2025
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज एसपी अभिषेक भारती के नेतृत्व में बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
इस अभ्यास में कुल 109 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
ड्रिल के दौरान पुलिस ने दंगे जैसी स्थिति में… pic.twitter.com/tBJEIIkmI1
एसपी अभिषेक भारती ने मौके पर मौजूद जवानों को दंगा नियंत्रण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी भी पुलिसकर्मी को अपने साथियों से अलग नहीं होना चाहिए और पीछे मुड़कर भागने की गलती नहीं करनी चाहिए।त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह मॉक ड्रिल बेहद उपयोगी साबित हुई। प्रशासन का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।