PM Modi वाराणसी दौरा: ₹2200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, सेवापुरी में जनसभा | BJP की बड़ी तैयारी

PM Modi वाराणसी दौरा

वाराणसी, 1 अगस्त 2025 —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि प्रधानमंत्री इस दौरे में ₹2200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस आयोजन को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतर चुकी है।

जनसभा की विशेष तैयारी: 20 ब्लॉकों में बांटा गया सभा स्थल PM Modi वाराणसी दौरा

भाजपा की ओर से जनसभा स्थल को 20 अलग-अलग ब्लॉकों में विभाजित किया गया है, जहां हर ब्लॉक में पार्टी ने एक-एक इंचार्ज नियुक्त किया है। इनकी जिम्मेदारी होगी कि आगंतुकों को सुव्यवस्थित ढंग से उनके निर्धारित स्थानों पर बैठाया जाए।

सुविधाएं पूरी, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी PM Modi वाराणसी दौरा

जनसभा स्थल पर पेयजल, शौचालय, छाया, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था समेत तमाम सुविधाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। भाजपा का लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस 51वें वाराणसी दौरे को हर लिहाज से ऐतिहासिक और यादगार बनाया जाए।

भाजपा का दावा, जनसैलाब उमड़ेगा PM Modi वाराणसी दौरा

भाजपा के नेताओं का मानना है कि इस बार की जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिससे पार्टी की संगठनात्मक ताकत भी झलकेगी और जनता से सीधा संवाद भी मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *