PM Modi Gaya visit- ज्ञान और मोक्ष की धरती गयाजी से पीएम मोदी का चुनावी हमला, विपक्ष पर तीखा प्रहार

ज्ञान और मोक्ष की धरती गयाजी से पीएम मोदी का चुनावी हमला, विपक्ष पर तीखा प्रहार

गया, बिहार: मोक्ष की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुकार गयाजी के मंच से विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राजद और कांग्रेस के शासनकाल को बेरोजगारी और विकास की कमी का दोषी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि ये सरकार बिहार का विकास नहीं बल्कि बेरोजगारों की फौज तैयार करने और पलायन बढ़ाने का काम कर रही थी।

पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दिया कड़ा संदेश PM Modi Gaya visit

पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ अपने दृढ़ संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को जवाब दिया गया। उन्होंने पाकिस्तान की मिसाइलों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत की रक्षा नीति इतनी मजबूत हो गई है कि किसी भी हमले की संभावना खत्म हो चुकी है।

पीएम मोदी ने बिहार के विकास पर दिया जोर PM Modi Gaya visit

मोदी ने मंच से बिहार में एनडीए की उपलब्धियों का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे विकास की तेज़ गति में सरकार काम कर रही है। उन्होंने बिहार के युवाओं को रोजगार और सुरक्षित भविष्य की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

लाल आतंक और राजद राज PM Modi Gaya visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर कहा कि ये लोग वही हैं, जिनका शासन लाल आतंक के रूप में जाना जाता है। लालटेन युग में लाल आतंक से न जाने कितने परिवार पलायन को मजबूर हो गए।
विकास इनकी प्राथमिकता में थी ही नहीं। नीतीश कुमार के शासन काल में विकास की सही सूरत नजर आई। केंद्र सरकार ने भी बिहार के विकास की चिंता की। केंद्र सरकार ने सिर्फ योजनाओं का सिर्फ शिल्सयास ही नहीं किया, बल्कि सफल कोशिश यह हुई कि समय सीमा में हर कार्य को पूरा किया जाए। गयाजी की धरती पर 12 हजार करोड़ से भी ज्यादा की योजनाओं का क्रियान्वयन इस बात का पुख्ता उदाहरण है कि एनडीए सरकार केवल कहती ही नहीं बल्कि करती भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *