रिपोर्ट: मनीष पटेल | 5 अगस्त 2025 वाराणसी, उत्तर प्रदेश- सावन के पवित्र महीने के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे। सुबह से ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। विशेष तौर पर महाराष्ट्र से आए भक्तों का एक समूह बाबा के लिए भक्तिमय गीत गाता नजर आया, जिसने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।मंदिर प्रांगण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल श्रद्धालु हाथों में पूजा की थाली, गंगाजल और बेलपत्र लिए नजर आए महाराष्ट्र से आए भक्तों ने गाया – “जय शंकरा, भोले शंकरा…”
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: सावन के अंतिम सोमवार पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए:
- ड्रोन से मंदिर क्षेत्र की निगरानी
- कमांडो दस्ते और पीएसी की तैनाती
- सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग, मंदिर में प्रवेश के लिए सुरक्षा जांच अनिवार्य