कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात में एक बार फिर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। एक लावारिस मरीज की मौत के बाद उसका शव पूरे 10 घंटे तक वार्ड में पड़ा रहा। शव से उठती बदबू से परेशान अन्य मरीज और उनके तीमारदार वार्ड छोड़कर बाहर चले गए। कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही
घटना शनिवार दोपहर की है। दोपहर 1:15 बजे कुछ लोग 25 वर्षीय युवक को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में छोड़कर चले गए। युवक ने अपना नाम सुंदर बताया, लेकिन पिता का नाम और पता नहीं बता सका। डॉ. मनीष की देखरेख में उसका इलाज शुरू हुआ। कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही
डॉक्टरों के अनुसार, युवक को लगातार उल्टियां हो रही थीं और वह अचेत था। 2:45 बजे हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर कर दिया गया। परिजन न होने से पुलिस गार्ड की मांग की गई। अस्पताल का कहना है कि एक कर्मचारी पुलिस इन्फॉर्मेशन लेकर कोतवाली गया, लेकिन गार्ड नहीं मिला। रात 8 बजे दोबारा जानकारी भेजी गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही
रात करीब 10 बजे युवक ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स ने शव को वार्ड से हटाया नहीं। रात भर शव वहीं पड़ा रहा और उससे बदबू फैलने लगी। नतीजतन मरीज और तीमारदार वार्ड छोड़कर बाहर चले गए।कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही
रविवार तड़के जिलाधिकारी कपिल सिंह को मामले की जानकारी हुई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सुबह करीब 9 बजे नर्सिंग अधिकारी संजीत सिंह ने सफाईकर्मी रामपाल की मदद से शव को मॉर्च्युरी भिजवाया।कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सज्जन लाल वर्मा ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अकबरपुर थाने के निरीक्षक के अनुसार, पीआई मिलने के बाद होमगार्ड भेजा गया था, लेकिन एम्बुलेंस न होने से मरीज को कानपुर नहीं ले जाया जा सका।