नई दिल्ली/पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस को 100 इलेक्ट्रिक बसों का उपहार दिया और कहा कि मॉरीशस भारत का सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि परिवार है। यह उपहार दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत करने का प्रतीक है।
इलेक्ट्रिक बसें और हरित ऊर्जा पहल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये 100 इलेक्ट्रिक बसें मॉरीशस के शहरी परिवहन को अधिक पर्यावरण-हितैषी और ऊर्जा-कुशल बनाने में मदद करेंगी। इस कदम से कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने का उद्देश्य है। बसों का संचालन मॉरीशस में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को अधिक टिकाऊ और सुविधाजनक बनाएगा।
पीएम मोदी के रोड शो में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब #PMModi #RoadShow #VaranasiVisit #PublicGathering #IndiaNews #ModiInVaranasi #PMModiPopularity #PoliticalNews #PMRoadShow #IndiaUpdates pic.twitter.com/RNdK0xUtk8
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 11, 2025
भारत-मॉरीशस संबंध
मोदी ने अपने भाषण में मॉरीशस और भारत के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देश सिर्फ व्यापारिक और आर्थिक साझेदार नहीं हैं, बल्कि एक-दूसरे के परिवार की तरह जुड़े हुए हैं। भारत हमेशा मॉरीशस के विकास और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
भविष्य के सहयोग की राह
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच सहयोग केवल बसों तक सीमित नहीं है। दोनों देश शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल तकनीक और पर्यटन के क्षेत्र में भी मिलकर नई पहल करेंगे। मॉरीशस में इलेक्ट्रिक बस परियोजना के सफल होने के बाद अन्य क्षेत्रीय परियोजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।