लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी को पकड़ने वाले IPS अधिकारी के घर में चोरी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी को पकड़ने वाले IPS अधिकारी के घर में चोरी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले अब पुलिस अधिकारियों के घर तक पहुंच गए हैं। बेखौफ चोरों ने इस बार उस आईपीएस अधिकारी के घर को निशाना बनाया, जिसने कभी माफिया मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसा था। यह मामला राजधानी के विकास नगर क्षेत्र का है, जहां नोएडा में तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, चोरों ने घर की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसपैठ की और बेशकीमती सामान लेकर फरार हो गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी के दौरान घर में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सजावटी सामान भी चोरी हो गए।यमुना प्रसाद, जो इस समय डीसीपी नोएडा के पद पर तैनात हैं, अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। लखनऊ स्थित उनके आवास की देखरेख उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ करते हैं,

जिन्होंने पुलिस को चोरी की सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही विकास नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की।चोरी की यह वारदात न केवल लखनऊ पुलिस के लिए चुनौती है, बल्कि इसने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर तब, जब चोरों ने एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के घर को ही निशाना बना लिया।

बताया जा रहा है कि पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फिलहाल इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।राजधानी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी चिंता में डाल दिया है। ऐसे में पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल है कि आखिर सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर कैसे हो गई कि चोर अब पुलिस अधिकारियों तक के घरों तक पहुंचने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *