Kulgam Encounter Live: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ जारी

कुलगाम के अखल इलाके में देर रात से मुठभेड़

सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

सेना, CRPF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है।मुठभेड़ कुलगाम के अखल इलाके में हो रही है, जहां देर रात चली कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। Kulgam Encounter Live

सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।सुरक्षाबलों की ओर से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला हुआ है।इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है, क्योंकि माना जा रहा है कि कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। Kulgam Encounter Live

फिलहाल किसी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है।मुठभेड़ स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और स्थानीय नागरिकों से घरों में रहने की अपील की गई है। Kulgam Encounter Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *