‘कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह…’PDA मुद्दे पर अखिलेश पर बरसे योगी, विधानसभा में जुबानी वार

'कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह…' — PDA मुद्दे पर अखिलेश पर बरसे योगी, विधानसभा में जुबानी वार

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. विधानसभा में सरकार के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर चर्चा हो रही है. इस पर अब सीएम योगी आदित्यनाथ जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं, मैं सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देता हूं. सदन में बोलते हुए सीएम योगी ने सपा को निशाने पर लिया. वहीं, अखिलेश यादव के PDA पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह हैं, उन्हें इसके आगे कुछ नहीं दिखता. सिर्फ अपना परिवार नजर आता है. दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन वो परिवार में ही सिमटे हैं.’कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह…’PDA मुद्दे पर अखिलेश पर बरसे योगी

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. जबकि, पूर्व की सरकार में अराजकता चरम पर थी. सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष काफी बुजुर्ग हैं, अनुभवी हैं, वह बोलने का प्रयास करते हैं, स्वयं के विवेक से बोलते हैं तो सही बोलते हैं दूसरों के द्वारा संचालित होते हैं तो ऊपर नीचे हो जाता है.‘कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह…’PDA मुद्दे पर अखिलेश पर बरसे योगी

 सीएम ने एक शेर के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा- 

बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू,
लगा के आग बहारों की बात करते हैं. 
जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं,
वही नसीब के मारों की बात करते हैं. 

योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग कूंप मंडूक हैं. वो PDA की बात करते हैं, जिसका मतलब है कि ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी.’ पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है और ये लोग परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी की तरह काम कर रहे हैं. 

योगी का सपा पर हमला

सीएम योगी ने कहा कि सपा के टाइम मूलभूत सुविधाओं पर सरकार की उदासीनता थी, किसान परेशान था, पलायन था, गरीब के अभाव में दम तोड़ते बच्चे थे, भाई-भतीजावाद कल्चर हावी हो गया था. अब अपराध और अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस है. 2014 के बाद पीएम मोदी के विजन से जो यात्रा शुरू हुई, 2025 में भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, ये होती है विजन की यात्रा. ‘कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह…’PDA मुद्दे पर अखिलेश पर बरसे योगी

उत्तर प्रदेश के कुछ कालखंड ऐसे आए जिनमें आर्थिक तालाबंदी हो गई थी. प्रदेश में देश की 16% आबादी निवास करती है लेकिन जीडीपी रसातल में पहुंचा दी गई थी. मगर हमारी सरकार में कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी विकास दर नेशनल एवरेज से बेहतर रही. यूपी में संभावना है और आगे बढ़ने की. पिछले 5 वर्षों ने यूपी अब बीमारू नहीं रह गया है बल्कि सरप्लस स्टेट के रूप में खुद को स्थापित कर रहा है. ‘कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह…’PDA मुद्दे पर अखिलेश पर बरसे योगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *