कानपुर देहात – कानपुर देहात के खाला गांव में दबंगई का तांडव देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुएं के पास बैठे प्रशांत कटियार, गिरजा शंकर सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवार के दो भाइयों को गाड़ी में खींचकर डाला और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में गाड़ी से बाहर फेंक दिया गया। कानपुर देहात: दबंगों का आतंक

पीड़िता की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि मुख्य आरोपी पूर्व जिला बदर अपराधी है और थाना डेरापुर व सिकंदरा में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कानपुर देहात: दबंगों का आतंक

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।