कानपुर देहात- कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सिमरामऊ गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक कच्चे मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, गांव के किसान धर्मेंद्र का कच्चा मकान लगातार बारिश से जर्जर हो गया था। शुक्रवार दोपहर उनकी पत्नी उर्मिला (50) अपनी 22 वर्षीय बेटी निशू के साथ एक कमरे में मिट्टी का लेपन कर रही थीं। तभी अचानक कच्ची छत भरभराकर गिर गई और दोनों मलबे में दब गईं।ग्रामीणों ने फावड़े से मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन मलबा अधिक होने के कारण बुलडोजर बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद मां-बेटी को बाहर निकाला गया और तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जर्जर कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटना दोबारा न हो।सीओ अकबरपुर संजय वर्मा ने बताया कि छत जर्जर थी जिससे वह गिर गई। एसडीएम नीलिमा यादव ने बताया कि सरकारी मदद दी जाएगी।
ये भी पढ़े https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/kanpur-dehat/kanpur-dehat-superintendent-of-police-transferred-five-officers-negligence-will-not-be-tolerated/