Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान, शिकायत लेकर पहुँचे डीएम ऑफिस

कानपुर देहात: सरकारी स्कूल में मासूम छात्रों से घास कटवाने का फरमान, डीएम ऑफिस तक पहुँचे बच्चे

कानपुर देहात : कानपुर देहात के मोहना प्राथमिक विद्यालय में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाई कराने की बजाय बच्चों को घास छीलने का काम कराया जा रहा है। विरोध करने पर बच्चों को स्कूल से भगा दिया गया। Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान

मामला तब सामने आया जब कक्षा 5 और कक्षा 7 के दो छात्र अपने स्कूल बैग कंधे पर टांगकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपने प्रधानाचार्य दिनेश शंखवार की शिकायत कर दी। छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य उन्हें रोज़ाना मैदान की सफाई और घास छीलने का काम करने पर मजबूर करते हैं। Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान

जब बच्चों ने विरोध किया, तो उन्हें गाली-गलौज और मारपीट के बाद स्कूल से निकाल दिया गया। इस घटना के बाद बच्चे अपने माता-पिता और ग्रामीणों के साथ डीएम ऑफिस पहुँचे। अधिकारियों ने बच्चों की स्थिति देखकर मामले की गंभीरता को समझा और तत्काल बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए। Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान

प्रधानाचार्य दिनेश शंखवार ने आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह सिर्फ स्वच्छता अभियान के तहत कहा गया था। उन्होंने मारपीट और स्कूल से भगाने के आरोपों को निराधार बताया।इस पूरे मामले की जांच जारी है। सवाल यह उठता है कि आखिर स्कूलों में पढ़ाई की बजाय बच्चों से मजदूरी क्यों कराई जा रही है, और प्रशासन कब तक इस पर ठोस कदम उठाएगा। Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *