रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया (उ.प्र.): जिले की दिबियापुर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी का माल तथा अवैध हथियार बरामद किए।

घटना 28 सितंबर 2025 को हुई थी, जब दिबियापुर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्री रोड पर स्थित सुशील कुमार ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने 1.5 किलोग्राम चांदी के बर्तन चुराए। दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तीन विशेष टीमों का गठन किया।
#औरैया: ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) October 10, 2025
दिबियापुर पुलिस, SOG और सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता
तीन शातिर चोर कुलदीप गुप्ता, दीपक गौतम और रामचंद्र गिरफ्तार
चोरी का माल: 1.5 किलो चांदी, बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
गिरोह ने कई जिलों में ज्वेलर्स और शोरूम को बनाया था… pic.twitter.com/WRXeYxmMbz
मुखबिर की सूचना पर 9 अक्टूबर को पुलिस टीम ने बिझाई पुल रेलवे अंडरपास, करौंधा मार्ग पर तीन संदिग्धों को देखा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन गिरकर पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप कुमार गुप्ता (उन्नाव), दीपक गौतम और रामचंद्र (कानपुर देहात) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एक संगठित चोरी गैंग के सदस्य हैं और पिछले दिनों औरैया व कानपुर देहात की अन्य दुकानों में भी चोरी कर चुके हैं।

एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि कुलदीप गुप्ता के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की सक्रियता और मुखबिर तंत्र की मदद से चोरी का मूल्य लगभग ₹2.5 लाख आंका गया है। आरोपियों के पास से 1.5 किलोग्राम चांदी के 13 लौटे, एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

यह गिरफ्तारी औरैया पुलिस और एसओजी की कड़ी मेहनत और सतर्कता का परिणाम है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी तरह की चोरी या अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।