लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक अलग अंदाज़ उस वक्त देखने को मिला, जब उन्होंने इकरा हसन को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज़ में बधाई दी। राजधानी लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में इकरा हसन का बर्थडे सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने इकरा हसन को 100 रुपये का नोट गिफ्ट में थमाया, जिसे देखकर इकरा शर्म से लाल हो गईं। इकरा हसन का जन्मदिन
आज मेरे जन्मदिन के अवसर आशिर्वाद रूपी शुभकामनाएं, दुआएं देने के लिए आप सभी मेरे परिवार के मेरे बड़े,भाईयों बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार। 🙏
— Iqra Hasan (@IqraMunawwar_) August 26, 2025
आपके आशीर्वाद से मेरी हिम्मत बढ़ती है। खुदा आप सभी को सलामत रखे।
सबका बहुत शुक्रिया 💚❤️#IqraHasan #HBDIqraHasan pic.twitter.com/gQv697mB7p
सोशल मीडिया पर इस मौके की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। समर्थकों के बीच अखिलेश यादव का यह अंदाज़ चर्चा का विषय बना हुआ है।कार्यक्रम में पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इकरा हसन ने सभी का आभार जताया और कहा कि यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास बन गया। जैसे ही केक सामने आया, सभी सांसद एक स्वर में इकरा हसन को हैप्पी बर्थडे विश करने लगे। वहां मौजूद सांसदों ने तालियां बजाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसी बीच, अखिलेश यादव ने 100 रुपए का नोट निकाला और इकरा को जन्मदिन पर गिफ्ट किया। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इकरा हसन का जन्मदिन
इकरा ने शेयर कीं तस्वीरें इकरा हसन का जन्मदिन
जन्मदिन की तस्वीरें अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए इकरा हसन ने सभी का आभार जताया है। उन्होंने लिखा- ‘मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव एवं पार्टी के सभी सम्मानित सांसदों एवं नेताओं द्वारा जो स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपका यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज और जनता की सेवा के लिए और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहे, मैं खुदा से यही कामना करती हूं।’
आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी एवं पार्टी के सभी सम्मानित सांसदों एवं नेताओं द्वारा जो स्नेह, आशीर्वाद और प्यार मुझे मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
— Iqra Hasan (@IqraMunawwar_) August 26, 2025
आपका यह विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, जो मुझे समाज… pic.twitter.com/U3vEh7k6SB
