नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और तेज़ (OPERATION SINDOOR RETALIATION) हो गया है. गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट मार गिराया और S-400 सहित अन्य एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से आठ मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने गुरुवार दोपहर को नियंत्रण रेखा के पास जम्मू एयरस्ट्रिप की ओर आठ मिसाइलें दागीं. ये मिसाइलें संभावित रूप से बड़े नुकसान का कारण बन सकती थीं, लेकिन भारतीय सेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत एक्शन में आते हुए सभी मिसाइलों को हवा में ही इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया.
इसके अलावा, भारत ने एक बड़ा सैन्य कदम उठाते हुए पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट भी मार गिराया. सेना के अनुसार, यह कार्रवाई नियंत्रण रेखा के पास की गई जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की. भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए विमान को गिरा दिया.
भारतीय रक्षा बलों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन भारतीय क्षेत्र में भेजे गए थे. ये ड्रोन जम्मू-कश्मीर के केजी टॉप इलाके में देखे गए. वायु रक्षा यूनिट्स ने उन्हें समय रहते ट्रैक कर गिरा दिया. सेना के अनुसार, ये ड्रोन जासूसी और हमले के इरादे से भेजे गए थे.
सीमा पर हाई अलर्ट
सेना के सूत्रों के अनुसार, सीमा पर लगातार बढ़ रही गतिविधियों के मद्देनज़र हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है, जिनमें S-400, आकाश, बाराκ और स्पाइडर सिस्टम शामिल हैं. भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सेना हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और पाकिस्तान की किसी भी दुस्साहसी कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जाएगा.
जम्मू में जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं
जम्मू क्षेत्र में शनिवार देर शाम जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 5 से 6 जोरदार धमाके सुनने के बाद एयर सायरन बजा दिए गए और संपूर्ण जम्मू में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. सुरक्षा कारणों से लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है. धमाकों के फौरन बाद जम्मू के विभिन्न सेक्टरों में बिजली काट दी गई और एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया. इसके पीछे ड्रोन और मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है.
कराची में सुबह-सुबह ड्रोन हमला
कराची के निवासियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे एक तेज आवाज के साथ एक ड्रोन उनके मकान की छत से टकराया. हादसे के बाद छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हमले से न केवल मकान को नुकसान पहुंचा बल्कि पास की बिजली की तारें भी टूट गईं, जिससे पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कई घंटों तक बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है.
लाहौर में भी ड्रोन हमलों की पुष्टि
लाहौर से भी बड़े स्तर पर नुकसान की खबरें आ रही हैं. चश्मदीदों के मुताबिक, कई इमारतों पर ड्रोन हमले किए गए जिससे भारी नुकसान हुआ. शहर में लगातार एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की आवाजाही देखी गई. आपातकालीन सायरन की आवाजें देर शाम तक गूंजती रहीं. कई रिहायशी इमारतों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है. लाहौर के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं और सभी अस्पतालों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. कई घायल नागरिकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
S-400 ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरा
भारत की इस जवाबी कार्रवाई की सबसे बड़ी ताकत बना रूस से प्राप्त S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, जिसे ‘सुदर्शन-400’ भी कहा जाता है. यह पहली बार है जब भारत ने इस शक्तिशाली एयर डिफेंस तकनीक का युद्ध में प्रयोग किया है. पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को इस प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया. S-400 की खासियत यह है कि यह एक साथ 36 लक्ष्यों पर नजर रख सकता है और 400 किलोमीटर की दूरी तक के किसी भी हवाई खतरे को खत्म करने की क्षमता रखता है. भारत के लिए यह एक गेम-चेंजर साबित हुआ है.