उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिर्फ 11 साल के छात्र ने स्कूल में शिक्षिका द्वारा चेन जमा कराने के बाद, मां की डांट के डर से आत्महत्या कर ली। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर कॉलोनी की है।
क्या है पूरा मामला? कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन
स्वास्तिक शर्मा (11) श्रीमुनि इंटर कॉलेज में कक्षा 6 का छात्र था। शुक्रवार को स्कूल में उसकी क्लास टीचर ने उसके गले की चेन उतरवा कर जमा कर ली। जब यह बात बच्चे को याद आई तो वह डर गया कि मां डांटेंगी। इसी डर से उसने घर आकर फांसी लगाकर जान दे दी।
परिवार में मचा कोहराम कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन
स्वास्तिक के पिता ऋषि शर्मा नमकीन कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं, जबकि मां पूजा शर्मा एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं।स्वास्तिक इकलौता बेटा था, और उसकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।स्वास्तिक के चाचा सुकांत शर्मा ने बताया कि वह रोज स्कूल से उसे लेने जाते थे, और आज भी वही रूटीन था। लेकिन शाम को घर लौटते ही स्वास्तिक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन
सूचना पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।