Hapur Viral Video – हापुड़ (उत्तर प्रदेश)-उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाएं पुलिस टीम पर हमला करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस एक मामले में दबिश देने गांव पहुंची थी, तभी महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और दो दरोगाओं की वर्दी फाड़ दी।

मामला धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिलाएं चीखते-चिल्लाते हुए पुलिस पर टूट पड़ीं, और कुछ ने पुलिस के मोबाइल तक छीनने की कोशिश की। इस दौरान एक दरोगा का बटन और रैंक बैज तक टूट गया।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम एक पुराने झगड़े के मामले में आरोपियों की तलाश में पहुंची थी। लेकिन अचानक भीड़ ने पुलिस का घेराव कर लिया। मौके पर किसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर अधिकारियों को सुरक्षित निकाला।हापुड़ पुलिस ने मामले में कई महिलाओं समेत 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। अब वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
