नई दिल्ली। भारत में सोने की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा होती है। हर साल त्योहारों और शादियों के सीजन में गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है। इसी बीच सरकार द्वारा GST रिफॉर्म्स पर चर्चा ने बाजार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय और GST काउंसिल सोने पर टैक्स ढांचे को सरल बनाने पर विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि गोल्ड पर GST स्ट्रक्चर में बदलाव से आम ग्राहकों और ज्वैलरी इंडस्ट्री को राहत मिल सकती है।GST Reforms on Gold
वर्तमान में सोने पर 3% GST और 5% मेकिंग चार्जेज पर GST लागू होता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सरकार इस टैक्स स्लैब को कम करती है तो सोने की कीमतों में कमी आ सकती है।ज्वैलरी कारोबारियों का कहना है कि टैक्स स्लैब घटने से न केवल सोने की डिमांड बढ़ेगी बल्कि काले बाजार और अवैध आयात पर भी रोक लगेगी। वहीं निवेशक वर्ग इसे एक सकारात्मक संकेत के रूप में देख रहा है।GST Reforms on Gold
हालांकि, सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन यदि आने वाले दिनों में GST रिफॉर्म्स लागू होते हैं तो गोल्ड मार्केट में कीमतों में गिरावट और पारदर्शिता दोनों देखने को मिल सकती हैं।GST Reforms on Gold