Doda Cloudburst LIVE: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से सोमवार (25 अगस्त) को भीषण तबाही मच गई। थाथरी उप-मंडल में आई इस प्राकृतिक आपदा ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जैसी भयावह यादें ताजा कर दीं।
तेज बारिश और बादल फटने के बाद पहाड़ों से आया पानी और मलबे का सैलाब नदियों और नालों में उमड़ पड़ा, जिसने रास्ते में आए पेड़, मकान और सड़कें बहा दीं। इस आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।Doda Cloudburst LIVE
Cloudburst has been reported in the Charwa area of Bhalesa, Doda. Prayers for everyone’s safety. Jammu is experiencing heavy rainfall — please don’t take it lightly and follow the advisories of the local administration. pic.twitter.com/VQXF1WblOy
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) August 26, 2025
चिनाब नदी में उफान आने के चलते हालात और बिगड़ गए हैं। सुरक्षा कारणों से वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है और जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा है। प्रशासन और बचाव दल राहत कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश से मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आपदा प्रबंधन बल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.Doda Cloudburst LIVE: