रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, यूपी में सहयात्री संग तीन दिन बसों में करें फ्री यात्रा

CM Yogi's gift to women on Rakshabandhan, travel free in buses with co-passengers for three days in UP

लखनऊ | Nation Now Samachar रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत और सौगात लेकर आए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य की सभी महिलाएं अपने एक सहयात्री के साथ तीन दिनों तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

कब से कब तक मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा? रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

यह सुविधा 18 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होकर 20 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। यानी रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए महिलाएं तीन दिन तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में बिना किसी किराए के यात्रा कर सकेंगी।

सीएम योगी ने क्या कहा? रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा:“रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों को विशेष उपहार!उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास मातृशक्ति के सम्मान और सुरक्षा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”

किन बसों में मिलेगा लाभ? रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

  • यह सुविधा सभी सामान्य और साधारण श्रेणी की बसों में लागू होगी।
  • वोल्वो, एसी और प्रीमियम बस सेवाएं इस योजना में शामिल नहीं हैं।
  • महिलाएं अपने साथ एक पुरुष सहयात्री (परिजन) को भी ले जा सकती हैं।

योजना पूरे राज्य में लागू होगी। रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

  • पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीटें उपलब्ध होंगी।
  • यात्रियों से कोई टिकट शुल्क नहीं लिया जाएगा।

स्थानीय प्रतिक्रिया रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा

महिलाओं ने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक “असली रक्षाबंधन गिफ्ट” है। इस पहल से उन्हें घर जाने और अपने भाइयों के साथ त्योहार मनाने में सहूलियत होगी।


रक्षाबंधन पर सरकार की यह पहल महिलाओं के लिए राहतभरी खबर लेकर आई है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में परिवहन व्यवस्था इस योजना को किस तरह सफल बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *