श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों को शांति अच्छी नहीं लगती। जब भी कोई हिन्दू पर्व आता है, तो इन्हें गर्मी लगने लगती है, और उनकी यह गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग करनी पड़ती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आस्था के साथ शांति से त्योहार मनाने का अधिकार है, लेकिन अगर कोई आस्था की आड़ में तोड़फोड़ या आगजनी करता है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी ने सख्त लहजे में कहा, “हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। ‘I Love Mohammad’ कहकर तोड़फोड़ और आतंक फैलाने वालों को माँ चंडी नहीं छोड़ेंगी।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी ने प्रदर्शन करने का दुस्साहस किया और कायरों की तरह बच्चों या महिलाओं को आगे किया, तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर जाति और हर समुदाय को जोड़ने का कार्य किया है, लेकिन कुछ लोग तालिबानी सोच और दारुल इस्लाम जैसी व्यवस्था लागू करना चाहते हैं, जो किसी भी हाल में सफल नहीं होगी।सीएम योगी बोले — “देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता। वे तालिबान जैसी व्यवस्था चाहते हैं, पर उन्हें न जन्नत मिलेगी, न जहन्नुम।”
CM योगी बोले- हिन्दू पर्व आता है तो इन्हें गर्मी लगती है, करनी पड़ती है डेंटिंग पेंटिंग#YogiAdityanath #UPNews #HinduParv #YogiSpeech #UPPolitics #BreakingNews #UttarPradeshNews #YogiStatement #NationNowSamachar pic.twitter.com/aH7oSc9AoB
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 28, 2025
कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले इन दलों की सरकारें उपद्रवियों को संरक्षण देती थीं, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है, जो “छाती पर बुलडोजर चलाना जानती है।”मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो भी शांति भंग करने या हिंसा फैलाने का प्रयास करेगा, उसे कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
