अमेठी -उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की बाइक बृहस्पतिवार को देर रात बाईपास पर एक सांड से टकरा गई।जिससे भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
https://nationnowsamachar.com/headlines/paras-hospital-murder/
जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के बाईपास पर बृहस्पतिवार को बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे 27 निवासी मुंशी गंज थाना क्षेत्र के भूसियावां निवासी की बाइक एक सांड से टकरा गई।जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था में उन्हें इलाज के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की मौत खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि वे देर रात अमेठी से अपने घर जा रहा थे। सूचना पर अमेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट हेतु पीएम हाउस भेज दिया।
भाजपा नेता की मौत पर बीजेपी नेताओं में शोक की लहर है।बीजेपी नेताओं ने भाजपा नेता की असामयिक मौत पर दुख जताया है। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह , बीजेपी के वरिष्ठ नेता काशी प्रसाद तिवारी, जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल, विशु मिश्र सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।