रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया के बिधूना थाना क्षेत्र से बुधवार को तीन छात्राओं के अचानक लापता होने से सनसनी फैल गई। तीनों छात्राएं सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन न तो स्कूल पहुंचीं और न ही घर लौटीं। परिजनों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और देर रात उन्हें इटावा से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
कैसे लापता हुईं छात्राएं?
सीसीटीवी फुटेज में छात्राएं चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास एक ई-रिक्शा में बैठकर दुर्गा मंदिर की ओर जाती दिखीं।
- अनुष्का: भाई के साथ स्कूल जा रही थी, लेकिन रास्ते में साइकिल पंचर होने के बाद ऑटो से चौराहे पर पहुंची।
- पायल और शिव्या: भरथना रोड की ओर से चौराहे पर आईं और वहीं से ई-रिक्शा में बैठकर आगे निकल गईं।
- इसके बाद उनका घर व स्कूल दोनों से संपर्क टूट गया।
पुलिस की सक्रियता
जांच में सामने आया कि तीनों छात्राएं इटावा चली गईं। पायल ने शास्त्री चौराहे से एक राहगीर का फोन लेकर घर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही बिधूना पुलिस ने इटावा पुलिस से संपर्क किया और तीनों छात्राओं को बरामद कर लिया।तीनों छात्राएं सुरक्षित हैं और इटावा पुलिस की निगरानी में हैं। बिधूना थाना पुलिस छात्राओं को परिजनों के सुपुर्द करने के लिए इटावा रवाना हो चुकी है।