औरैया में लगेगी ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी, 11 से 18 अक्टूबर तक नुमाइश मैदान में रहेगा आयोजन

औरैया में लगेगी ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी, 11 से 18 अक्टूबर तक नुमाइश मैदान में रहेगा आयोजन

रिपोर्टर -अमित शर्मा औरैया: जिले के नुमाइश मैदान में 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर ARTO कार्यालय औरैया में विभिन्न वाहन डीलरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ARTO एन.सी. शर्मा ने की।

image 148 1

बैठक में ऑटो एक्सपो के सफल संचालन के लिए तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। एआरटीओ शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में पहुंचने वाले लोगों को नए वाहनों की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन, कीमतों पर विशेष डिस्काउंट, और नवीनतम तकनीक से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।

बैठक में औरैया के कई प्रमुख वाहन डीलर मौजूद रहे, जिनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा से पंकज त्रिपाठी, श्याम मोटर से अनूप द्विवेदी, सोनालिका ट्रैक्टर से अतुल मिश्रा, आयशा ट्रैक्टर से जाहर सिंह, हीरो मोटरसाइकिल से गगन मिश्रा, आध्या इंटरप्राइजेज ई-रिक्शा से प्रताप सिंह भदौरिया और ओला इलेक्ट्रिक औरैया से भूपेंद्र कुमार शामिल थे।

इसके अलावा ARTO कार्यालय से कुमारी आदित्या सिंह, डीबीए संजय मिश्रा, देवेंद्र कुमार, तुषार कुमार, सुमित कुमार राय और अशोक कुमार यादव भी बैठक में उपस्थित रहे।

ARTO शर्मा ने कहा कि यह ऑटो एक्सपो जिले के युवाओं और वाहन प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां उन्हें एक ही स्थान पर सभी कंपनियों के नए मॉडल्स, फीचर्स और फाइनेंस विकल्पों की जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *