अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूदौली गांव में गुरुवार को डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। खेत में ज़हरीली दवा डालने के विवाद को लेकर सगे चाचा ने अपने परिजनों संग मिलकर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर मां-बेटे की हत्या कर दी।
कैसे हुआ विवाद अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को धान के खेत में ज़हरीली दवा डालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में गुरुवार को महिला अपने बेटे के साथ खेत पर काम करने गई थी। तभी चाचा और उसके परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे और धारदार हथियारों तथा लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया।
मौके पर मौत अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या
हमले में गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को परिजन तुरंत सीएचसी मुसाफिरखाना ले गए, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या
घटना की सूचना पर सीओ समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी फरार अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या
वारदात के बाद आरोपी चाचा अपने परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।