अमेठी: इंडोरामा फैक्ट्री में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल, DM-SP रहे मौजूद- UP MOCK DRIL

UP MOCK DRIL

अमेठी: अमेठी के जगदीशपुर स्थित इंडोरामा फैक्ट्री में सोमवार को एक आपातकालीन मॉक ड्रिल (UP MOCK DRIL) का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य किसी भी आकस्मिक घटना, विशेषकर आगजनी या आतंकी हमले जैसी स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना और तंत्र की प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करना था.

मॉक ड्रिल की शुरुआत फैक्ट्री परिसर में अचानक आग (UP MOCK DRIL) लगने की सूचना से हुई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तेजी से आग पर काबू पाया. आग से प्रभावित क्षेत्र से कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. साथ ही ड्रिल में यह भी दर्शाया गया कि कैसे घायल कर्मचारियों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाता है ताकि समय रहते चिकित्सा सहायता दी जा सके.

अमेठी में मॉक ड्रिल के दौरान अधिकारी (फोटो- Nation Now Samachar)

इस पूरे अभ्यास के दौरान अमेठी की पुलिस अधीक्षक (SP) अपर्णा रजत कौशिक और जिलाधिकारी (DM) संजय चौहान स्वयं मौके पर मौजूद रहे और स्थिति का जायज़ा लिया. दोनों अधिकारियों ने मॉक ड्रिल की तैयारियों और निष्पादन पर संतोष जताया और कहा कि इस प्रकार के अभ्यास से आपात स्थिति में त्वरित और समुचित प्रतिक्रिया देना संभव होता है. (UP MOCK DRIL)

राष्ट्रीय सुरक्षा की पृष्ठभूमि में बढ़ती सक्रियता
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रशासनिक सहयोग से सरकारी व निजी संस्थानों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही हैं. इंडोरामा फैक्ट्री में आयोजित यह ड्रिल भी इसी योजना का हिस्सा थी, जिसका लक्ष्य कर्मचारियों की सुरक्षा, रेस्क्यू ऑपरेशन और संकट प्रबंधन में सुधार करना है.

ये भी पढ़ें- अमेठी के जगदीशपुर में इंडोरामा फैक्ट्री में मॉक ड्रिल का आयोजन, आग बुझाने से लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक का अभ्यास. DM-SP मौके पर रहे मौजूद. UP MOCK DRIL

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत की ऐतिहासिक जवाबी कार्रवाई, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, विदेश सचिव ने दी जानकारी – OPERATION SINDOOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *