भ्रष्टाचार, साइबर फ्रॉड और महंगाई ने जनता को त्रस्त किया- अखिलेश यादव- AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT

AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT) कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने छात्र सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर विचार किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. अखिलेश यादव ने कहा कि, “प्रदेश में तमाम ऐसे कार्य हो रहे हैं जो केवल अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किए जा रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जिसके चलते महंगाई भी आसमान छू रही है. आम आदमी का जीवन मुश्किल होता जा रहा है, और सरकार आंखें मूंदे बैठी है.”

उन्होंने राज्य में बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जताते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश साइबर फ्रॉड के मामलों में नंबर वन हो गया है. आए दिन लोगों से ऑनलाइन ठगी हो रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. न कोई ठोस कार्रवाई हो रही है और न ही कोई जागरूकता अभियान.” (AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT)

चुनाव को बताया ‘योगी बनाम प्रतियोगी’
अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, “इस बार का चुनाव ‘योगी बनाम प्रतियोगी’ होगा. जो युवा पढ़े-लिखे हैं, जो रोजगार की मांग कर रहे हैं, जो शिक्षा में गुणवत्ता चाहते हैं – वे सभी सरकार को हटाने में जुटेंगे. यह चुनाव बदलाव का चुनाव होगा.”

सुरक्षा इंतजामों पर उठाए सवाल
सड़क दुर्घटनाओं पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा, “राज्य सुरक्षा के इंतजामों में फेल हो चुका है. सरकार को जो कदम उठाने चाहिए, वे नहीं उठा रही है, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.”

छात्र सभा को दिए दिशा निर्देश
छात्र सभा की बैठक में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपस में सम्मान और सहयोग का वातावरण बनाएं. उन्होंने कहा, “वीडियो और डिजिटल माध्यमों की ताकत को समझें और उसका सही इस्तेमाल करें. छात्र सभा को और सशक्त बनाने के लिए तकनीक का सहयोग जरूरी है.”

स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “जिस जिले में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री ने जनता दरबार लगाए हैं, वहां एम्स और मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद गरीबों को इलाज नहीं मिल रहा है. यह सरकार की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है.”

आरक्षण और रोजगार एजेंडे से बाहर: अखिलेश
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “नौकरी और आरक्षण बीजेपी के एजेंडे में नहीं हैं. युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी की जा रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है.”

पर्यावरण को लेकर भी रखी बात
अखिलेश ने लखनऊ के दो बड़े पार्कों का ज़िक्र करते हुए कहा, “लोहिया पार्क और जनेश्वर मिश्र पार्क में आपको अच्छी क्वालिटी का प्लांटेशन देखने को मिलेगा. हमारी सरकार ने पर्यावरण और हरियाली को लेकर गंभीर काम किए हैं.”

अंतिम संदेश में युवाओं से जुड़ने का आह्वान
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है जब देश के युवा जागरूक होकर निर्णय लें. उन्होंने कहा कि छात्र, बेरोजगार और शिक्षित वर्ग यदि एकजुट हो जाएं, तो बदलाव सुनिश्चित है. उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता हर गली, हर कॉलेज और हर गाँव में छात्रों को जोड़ें और बदलाव की मशाल जलाएं.”

ये भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में बोले रक्षा मंत्री- अभी जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, PM ने रद्द किया विदेश दौरा- INDIA PAKISTAN WAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *