लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाई है. इस बार कुल 24 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है, जिसमें कई ज़िलों के एसएसपी और एसपी, आईजी व डीआईजी शामिल हैं. इस तबादले में वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उन्हें उत्तर प्रदेश शासन में सचिव गृह के पद पर नियुक्त किया गया है. (IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP)
योगी सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है, जबकि प्रयागराज में कुंभ मेले की सुरक्षा संभाल रहे वैभव कृष्ण को वाराणसी परिक्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर परिक्षेत्र का डीआईजी बना दिया गया है.
जिलों के एसएसपी में बड़े बदलाव
अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर को गोरखपुर भेजा गया है, जबकि गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर अब अयोध्या के नए एसएसपी होंगे. इटावा के एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का जिम्मा सौंपा गया है और पीएसी लखनऊ के सेनानायक अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का नया एसपी बनाया गया है.
इसके अलावा कौशांबी के एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का एसएसपी बनाया गया है और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी का एसपी बनाया गया है. फतेहपुर के एसपी धवल अग्रवाल को गाजियाबाद कमिश्नरेट में डीसीपी नियुक्त किया गया है. वहीं, संत कबीर नगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है.
रेलवे, भ्रष्टाचार निवारण और टेक्निकल सेवाओं में भी तबादले
गोरखपुर रेलवे में तैनात एसपी संदीप कुमार मीना को संत कबीर नगर का नया एसपी बनाया गया है, जबकि भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ में तैनात एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र को गोरखपुर रेलवे का नया एसपी बनाया गया है.
वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले भी अहम
एडीजी स्तर के अफसरों में नीरा रावत को अब यूपी 112 की ज़िम्मेदारी के साथ-साथ प्रशासन का प्रभार नहीं मिलेगा, वे सिर्फ यूपी 112 की जिम्मेदारी देखेंगी. प्रशांत कुमार द्वितीय को एडीजी लखनऊ से हटाकर एडीजी प्रशासन, पुलिस मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सीआईएसएफ से लौटे केएस इमैनुएल को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध संगठन, लखनऊ बनाया गया है. उपेंद्र कुमार अग्रवाल को आईजी सुरक्षा से हटाकर आईजी लखनऊ परिक्षेत्र नियुक्त किया गया है.
अन्य तबादले इस प्रकार हैं:
रोहन पी कनय: आईजी टेक्निकल सर्विस से डीआईजी पीटीएस गोरखपुर
राजीव नयन मिश्रा: डीआईजी पीएसी प्रयागराज से अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर
शिवहरि मीणा: गौतम बुद्ध नगर से डीआईजी टेक्निकल सर्विस
सत्येंद्र कुमार: डीआईजी प्रतीक्षारत से डीआईजी पीटीएस मेरठ
राजेश कुमार सक्सेना: पीटीएस सुल्तानपुर से डीआईजी सुरक्षा मुख्यालय
विकास कुमार वैद्य: डीआईजी स्थापना से उपनिदेशक, पुलिस अकादमी मुरादाबाद