IND vs PAK Women: कोलंबो: वूमेन वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद दोनों देशों की कप्तानों के बीच हाथ नहीं मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने केवल मैच रिप्रेजेंटर से बातचीत की और मैदान छोड़ दिया। एशिया कप 2025 में भी भारत-पाकिस्तान मैच में यह सिलसिला देखा गया था, जब सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया और टीम ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार किया था।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड अजेय रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 11 वनडे मैच हुए हैं और हर बार भारत ने जीत हासिल की है। वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के 4 मैच हो चुके हैं, जिसमें भारत ने हर बार बाजी मारी। भारतीय टीम का इरादा इस जीत की परंपरा को जारी रखने का है।

मैच की प्लेइंग इलेवन
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी

पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल
लगातार चौथे संडे को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। इससे पहले 28 सितंबर, 21 सितंबर और 14 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच खेले गए थे।