इटावा: स्कूल और आंगनबाड़ी में पानी भरने से बढ़ा खतरा, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर संकट

Etawah: Waterlogging in schools and Anganwadis increases the risk of children and women's safety

रिपोर्ट : रजत गुप्ता | लोकेशन : इटावा जसवंतनगर/इटावा। जिले के जसवंतनगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर और यहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में इन दिनों जलभराव ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास स्थित इस स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो गया है, जहां डेढ़ से दो फुट तक पानी जमा है और जगह-जगह घास उग आई है।इस जलभराव से रोजाना मासूम छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भी इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस दौरान कोई हादसा हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

image 68 1

सेहत और बीमारियों का खतरा

गंदे पानी के चलते मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ गया है। अभिभावकों का कहना है कि इस वजह से बच्चों की सेहत खतरे में है और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप कभी भी फैल सकता है।

image 69 2

प्रशासन से मांग

अभिभावकों और ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र से पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि जब तक संबंधित विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेंगे,

image 70 3

तब तक बच्चों और महिलाओं की जिंदगी खतरे में बनी रहेगी।यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारी जल्द कदम उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *