War 2 Box Office Collection Day 2: स्वतंत्रता दिवस पर ‘वॉर 2’ ने मारी सेंचुरी, ऋतिक-एनटीआर की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

War 2 Box Office Collection Day 2: स्वतंत्रता दिवस पर 'वॉर 2' ने मारी सेंचुरी, ऋतिक-एनटीआर की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क-14 अगस्त को रिलीज हुई वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। पहले दिन ही फिल्म ने ₹51.5 करोड़ का बिज़नेस किया। हिंदी से ₹29 करोड़, तेलुगु से ₹22.25 करोड़ और तमिल से ₹0.29 करोड़ की कमाई हुई।स्वतंत्रता दिवस (डे-2) पर भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दूसरे दिन ₹51.33 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह सिर्फ दो दिनों में वॉर 2 ने ₹102.83 करोड़ की सेंचुरी पूरी कर ली है।फिल्म की कमाई में सबसे बड़ा योगदान जूनियर एनटीआर के तेलुगु फैंस और ऋतिक रोशन के हिंदी बेल्ट फैंस का रहा है। War 2 Box Office Collection Day 2

वॉर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन War 2 Box Office Collection Day 2

घरेलू कलेक्शन के अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी अच्छा परफॉर्म किया है। पहले दिन वॉर 2 ने 80 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। अब तक दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने नहीं आया है, अगर पहले दिन जैसा ही कलेक्शन रहा तो फिल्म दो दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।

वॉर 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन की चर्चा जोरों पर War 2 Box Office Collection Day 2

वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया है वहीं कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं। इसके साथ ही फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में मेकर्स ने दर्शकों को जबरदस्त बोनस दिया है। यह सीन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें बॉबी देओल एक छोटी बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस सीन को लेकर चर्चा है कि यह अल्फा का सीन हो सकता है जो कि वाईआरएफ की अपकमिंग फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *