पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और शानदार फील्डर रहे सुरेश रैना पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर है। ईडी ने रैना को एक बड़े अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।सूत्रों के मुताबिक, ईडी रैना से इस मामले में उनकी भूमिका, वित्तीय लेन-देन और संदिग्ध संपर्कों को लेकर सवाल-जवाब कर सकती है। जांच एजेंसी इससे पहले इस नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों को भी तलब कर चुकी है। माना जा रहा है कि यह सट्टेबाजी नेटवर्क देश और विदेश में फैला हुआ है और इसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन हुए हैं।
सुरेश रैना का नाम कैसे आया?Suresh Raina illegal betting app controversy
1xBET बेटिंग ऐप कंपनी ने 38 वर्षीय सुरेश रैना को पिछले साल अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. तब कंपनी ने डंके की चोट पर कहा था कि सुरेश रैना हमारे रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर हैं. अब ईडी अधिकारी रैना से ये जानने की कोशिश करेंगे कि वह इस ऐप से कैसे जुड़े? इस ऐप से उन्हें कितने पैसे मिले? क्या उन्हें पता था कि ये प्लेटफॉर्म अवैध सट्टेबाजी में शामिल है?
ईडी क्यों पूछताछ कर रही है? Suresh Raina illegal betting app controversy
जांच एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने काफी लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या भारी मात्रा में कर चोरी की है.
क्या केस में रैना फंस सकते हैं? Suresh Raina illegal betting app controversy
जानकारों की माने तो सुरेश रैना पर सीधा कोई आरोप नहीं है. इस बदनाम ऐप से जुड़ने के कारण वह ईडी की रडार पर आ गए. अगर जांच में उनका रोल सिर्फ विज्ञापन तक सीमित पाया गया तो शायद उन्हें राहत मिल सकती है. अगर अवैध बैटिंग कंपनी से उन्हें कोई सीधा फायदा या किसी तरह की मिलीभगत के सबूत मिले तो वह बुरे फंस जाएंगे.
पहले भी कई क्रिकेटर्स से हो चुकी पूछताछSuresh Raina illegal betting app controversy
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से कनेक्शन के चलते किसी क्रिकेटर या सेलिब्रिटी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया हो. इससे पहले अलग-अलग मामलों में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, कॉमिडियन कपिल शर्मा, बॉलीवुड स्टार रनबीर कपूर, हुमा कुरैशी को समन मिल चुका है.