नई दिल्ली: विपक्षी इंडिया गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका ऐलान किया, जबकि कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि गठबंधन ने सर्वसम्मति से उनका नाम तय किया है। उनका मुकाबला एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।
इंडिया गठबंधन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान किया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने बताया कि आम आदमी पार्टी भी उनके नाम से सहमत है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी उम्मीदवार के नाम के बाद दक्षिण भारत के दलों को अपने समर्थन पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है, जैसे टीडीपी, वाईआरएससीपी और बीआरएस। सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
विपक्ष ने कहा, “एनडीए ने संघ से जुड़े व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, हम सुप्रीम कोर्ट से आए व्यक्ति को ला रहे हैं।” यह नाम विपक्ष की तमाम शर्तों पर खरा उतरता है – दक्षिण भारत से उम्मीदवार और राजनीति से बाहर का चेहरा, जैसा टीएमसी चाहती थी। सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
बी. सुदर्शन रेड्डी कौन हैं? सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
- जन्म: 8 जुलाई 1946, अकुला मायलारम, रंगा रेड्डी जिला, आंध्र प्रदेश
- शिक्षा: लॉ – उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद (1971)
- करियर:
- सिविल और संवैधानिक मामलों में प्रैक्टिस
- 1988 – आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में गवर्नमेंट प्लीडर
- 1993 – आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एडिशनल जज; हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
- 2005 – गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
- 2007–2011 – सुप्रीम कोर्ट के एडिशनल जज
- 2013 – गोवा के पहले लोकायुक्त (कुछ महीनों बाद इस्तीफ़ा)
बी. सुदर्शन रेड्डी का नाम विपक्षी एकता और नॉन-पॉलिटिकल छवि का प्रतीक माना जा रहा है, और यह चुनाव भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।